कन्नौज। छिबरामऊ स्थित काशीराम कॉलोनी में शराब के नशे में प्रेमिका को पत्नी बताकर उसके बच्चों को तमंचे के बल पर पांच घंटे बंधक बनाने वाले दीपू चक द्वारा अर्चना से कोर्ट मैरिज करने की बात को कथित प्रेमिका अर्चना ने खारिज कर दिया।
उसका कहना है कि आरोपी युवक दीपू चक से
4 महीने पहले अपने बहनोई की मदद से मेरा अपहरण करा लिया और जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ गुजरात ले गया जहां उसने मेरे से जबरन किसी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए।
उसने बताया कि इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दीपू ने मेरे साथ कोर्ट मैरिज कर ली। 2 महीने बाद मैं उसके चंगुल से भागकर छिबरामऊ स्थित अपने घर के पड़ोसी गांव में बहन के यहां छुपकर रहने लगी लेकिन इसे मेरा कोई पता नहीं लगा तो वह गुजरात से पीछा करते हुए काशीराम कॉलोनी आ गया और उसने मेरे बच्चे प्रांशु (8 वर्ष) और प्रीति 16 वर्ष को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया।
पुलिस ने जब प्रेमिका से सम्पर्क किया तो उसने पूरी कहानी बताई और आने से इनकार कर दिया जिसके बाद पांच घंटे लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने प्रेमी के पैर में गोली मारकर बच्चे को सकुशल बचा लिया।
प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि दीपू की बुआ ने फोन पर बातचीत कराई थी और उसके बाद दीपू ने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने बच्चों को अपने साथ रखने से इनकार किया जिसके चलते प्रेमिका ने दीपू से शादी करने से मना कर दिया।





