- फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। आरिफ पुत्र रहिसूल निवासी भडौसा, थाना जहानगंज, और सलमा, निवासी कबीरपुर सौरिख, जनपद कन्नौज, के बीच पिछले 6 वर्षों से प्रेम संबंध थे। 4 फरवरी को सलमा ने थाना जहानगंज में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह और आरिफ फर्रुखाबाद में एक साथ रह रहे थे। सलमा के अनुसार, जब उसने निकाह का दबाव बनाया, तो आरिफ ने उसे पीटकर वहां से निकाल दिया। इस मामले की जांच के दौरान, थाना पुलिस ने घटना स्थल फर्रुखाबाद होने के कारण मामला वहां भेज दिया। देर शाम बुधवार को आरिफ ने सलमा से फोन पर संपर्क किया और निकाह की बात कही, जिसके बाद सलमा को कमालगंज बुलाया। वार्तालाप के बाद, जब मामला सुलझ नहीं पाया, तो सलमा ने 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरिफ को थाना कमालगंज लाया।
थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 112 के माध्यम से आरिफ को थाने लाया है। सलमा ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।