28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम

Must read

दुर्गुपुर में साड़ी से फंदा लगाकर दी जान, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा भरवाया गया

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के गांव दुर्गुपुर (Durgupur) में एक गर्भवती महिला ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मृतका गुंजन मिश्रा (पत्नी अनुज मिश्रा उर्फ गोलू) पांच माह की गर्भवती थी। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।

मिली जानकारी के अनुसार, गुंजन ने घर के दरवाजे पर लगे बेल्टी लेटर में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो मृतका के फूफा ओमेंद्र शुक्ला ने उसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गुंजन को फंदे से नीचे उतार कर पास के प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ओमेंद्र शुक्ला ने बताया कि उन्हें गुंजन के पिता का फोन आया था कि “जल्दी घर जाकर देखो, गुंजन ने आत्महत्या कर ली है।” जब वो पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना मिलने पर 112 पुलिस सेवा को कॉल किया गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम, और नायब तहसीलदार हर्षित सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के एक वर्ष का बेटा अयांश मिश्रा है। अनुज मिश्रा की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व जनपद इटावा के बाबा नगला सैफई निवासी कृष्णकांत की बेटी गुंजन से हुई थी। घटना के समय पति अनुज मिश्रा और ससुर घर पर मौजूद नहीं थे, जबकि सास राज किशोरी और कुछ मजदूर घर में काम कर रहे थे।

पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों द्वारा अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article