मुरादाबाद जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मनोज नाम के युवक की एक लड़की से गहरी मोहब्बत थी। लेकिन लड़की का परिवार, खासकर उसका भाई और पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे।
पुलिस के अनुसार, मनोज ने तय कर लिया कि किसी भी तरह लड़की के पिता और भाई को जेल भेजकर वह उनके विरोध को खत्म करेगा। इसके लिए उसने खतरनाक साजिश रच डाली।
मनोज ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति का बेरहमी से कत्ल कर दिया और मृतक का मोबाइल उठाकर डायल-112 पर कॉल किया। कॉल में उसने लड़की के भाई और पिता का नाम लेते हुए उन्हें हत्या का जिम्मेदार बताया।
पुलिस ने पहले गंभीरता से मामला लिया और दोनों पर एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन बाद में जब निष्पक्ष जांच हुई तो धीरे-धीरे सच्चाई सामने आई। सबूतों से साबित हो गया कि असल हत्यारा मनोज ही है।
पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो मुठभेड़ हुई, जिसमें मनोज की टांग में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने इतनी बड़ी साजिश क्यों और कैसे रची।
यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग कह रहे हैं कि मोहब्बत के नाम पर इतनी बड़ी साजिश रच देना इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात है।