फर्रुखाबाद। पीआरडी (सिविल डिफेंस) जवानों के साथ ड्यूटी लगवाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी संतोष चौधरी और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुष्पेंद्र यादव के माध्यम से हर महीने 500 रुपये की वसूली की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दलाल आनंद, संतराम, प्रमोद और सत्यपाल इस वसूली का पूरा जिम्मा संभाल रहे हैं। जबकि पीआरडी जवानों को केवल 395 रुपये का मानदेय मिलता है, जिसमें से भी अधिकारी अवैध वसूली करते हैं। इस मामले को लेकर पीआरडी जवानों में आक्रोश है और वे अपनी आवाज उठाने की तैयारी कर रहे हैं। जवानों का कहना है कि उन्हें उनकी मेहनत का उचित मानदेय नहीं मिल रहा और इसके साथ ही अवैध वसूली की प्रथा उनके लिए कठिनाइयाँ बढ़ा रही है। पीआरडी जवानों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीआरडी जवानों के अधिकारों की रक्षा हो सके। जवानों का कहना है कि पूर्व में तैनात रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार के समय कोई भी अवैध वसूली नहीं होती थी, उनके हटते ही अवैध वसूली की प्रथा शुरू हो गई है जब इस संदर्भ में पुष्पेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी ऑनलाइन है, जवानों के सापेक्ष ड्यूटी कम निकलती है, इसलिए सबको एक साथ ड्यूटी मिल पाना संभव नही है।जवानों द्वारा फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं जो निराधार हैं।