प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) शहर की प्रतिभा एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर चमकी है। इलाहाबाद डांस सेंटर की निष्ठा केसरवानी का चयन फेमस टेलीविजन सीरियल ‘Anupama’ में हुआ है, जिसका प्रसारण प्रतिदिन रात 10 बजे स्टार प्लस चैनल पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (पूर्व में हॉटस्टार) पर किया जाता है।
निष्ठा केसरवानी का डांस सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने भारत की शान रूमझुम, एचकेबीएस, बूगी वूगी, सबसे स्मार्ट कौन, एंटरटेनर नंबर वन, होम डांसर जैसे कई प्रतिष्ठित रियलिटी शोज़ में अपने डांस टैलेंट से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। निष्ठा बताती हैं कि उनका प्रशिक्षण इलाहाबाद डांस सेंटर से हुआ है, जो प्रयागराज का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां से कई बच्चों ने टीवी और बॉलीवुड में पहचान बनाई है।
हाल ही में इसी संस्थान की एक और छात्रा शानवी जैसवाल का चयन लोकप्रिय रियलिटी शो डांस प्लस प्रो में हुआ था। निष्ठा की इस उपलब्धि से प्रयागराज के युवाओं में उत्साह की लहर है। उनके चयन से यह साबित हो गया है कि छोटे शहरों से भी बड़ी प्रतिभाएं निकलती हैं, जो सही मार्गदर्शन और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।