प्रयागराज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (president Ajay Rai) को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने अजय राय के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चल रही संपूर्ण कार्रवाई को रद्द कर दिया। इस आदेश के बाद अजय राय के लिए बड़ी कानूनी राहत मानी जा रही है।
कोर्ट ने साफ किया कि ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इस फैसले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और इसे राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।