प्रयागराज मंडल से 16 हजार यात्रियों ने दिल्ली यात्रा रद्द की, रेलवे अलर्ट पर

0
6

प्रयागराज। दिल्ली में हुए धमाके का असर अब उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है। प्रयागराज मंडल के लगभग 16 हजार यात्रियों ने दिल्ली जाने के अपने टिकट निरस्त करा दिए हैं, जिनमें से करीब चार हजार टिकट प्रयागराज जंक्शन और आसपास के स्टेशनों से बुक कराए गए थे। अचानक बढ़े इस निरस्तीकरण ने रेलवे प्रशासन को सतर्क कर दिया है।

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की ओर से पूरे मंडल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने देर रात तक रेलवे परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया।

प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है। ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर सके। सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर और प्रतीक्षालयों में भी सीसीटीवी निगरानी को और मजबूत किया गया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में धमाके की खबर के बाद से यात्रियों में भय का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा रद्द कर दी। आरपीएफ और जीआरपी की पैदल गश्त लगातार जारी है, ताकि यात्रियों में सुरक्षा का विश्वास कायम रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here