33.2 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

प्रशांत उपाध्याय बने संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष

Must read

अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने दी बधाई, महासंघ के निर्णय की सराहना

जौनपुर: स्थानीय दीवानी न्यायालय (civil court) के कर्मठ व सामाजिक रूप से सक्रिय अधिवक्ता प्रशांत उपाध्याय (Prashant Upadhyay) को संयुक्त अधिवक्ता महासंघ (Joint Advocates Federation) ने युवा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस आशय की घोषणा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनाथ पाठक एडवोकेट द्वारा की गई। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बार एसोसिएशन जौनपुर के सक्रिय और निष्ठावान अधिवक्ता श्री उपाध्याय को उनकी संगठन के प्रति लगन और कर्मठता को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया। यह नियुक्ति प्रान्तीय अध्यक्ष शरदेंदु चतुर्वेदी के प्रस्ताव और प्रान्तीय महामंत्री महेन्द्र प्रसाद शर्मा की संस्तुति पर की गई है।

इस घोषणा के साथ ही जनपद के अधिवक्ता समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई। अधिवक्ताओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने प्रशांत उपाध्याय को बधाई दी और महासंघ के निर्णय का स्वागत किया। नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, लगन और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा। अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और संगठन के विस्तार में हरसंभव योगदान दूंगा। शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर महासंघ हाईकमान को अवगत कराऊंगा।”

प्रशांत उपाध्याय सामाजिक व धार्मिक संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और जनसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उनका निरंतर योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में अधिवक्ता समाज को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article