फर्रुखाबाद। रेलवे रोड निर्माण को लेकर व्यापार फेडरेशन द्वारा शुरू किए गए धरना प्रदर्शन को भारतीय व्यापार प्रतिदिन मंडल ने पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए आश्चर्य अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि लगभग 1400 दिन से हो गये प्रशासन रेलवे रोड का निर्माण अभी तक शुरू नहीं कर पाया है।व्यापारी हित और जनहित को ध्यान में रखकर रेलवे रोड का निर्माण एवं सुंदरीकरण जल्द से जल्द कराया जाय।
समर्थन की घोषणा प्रमोद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, मुकेश गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री,सुभाष अग्रवाल जिला चेयरमैन, आनंद मोहन वर्मा जिला महामंत्री, श्रीमती प्रीति तिवारी जिला महिला अध्यक्ष, श्रीमती सुजाता सिंह जिला महिला महामंत्री, एडवोकेट अर्चना द्विवेदी जिला महामंत्री महिला, जितेंद्र अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष , श्री पूर्ण प्रकाश शुक्ला नगर अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल फर्रुखाबाद, आनंद गुप्ता नगर महामंत्री, सनी जैन नगर महामंत्री, अरुण गुप्ता अध्यक्ष लिंजीगंज व्यापार मंडल ने की।