फर्रुखाबाद। देर रात एक प्राइवेट बस में यात्रियों और बस स्टाफ के बीच जमकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। विवाद के दौरान बस में तोड़फोड़ की गई और यात्रियों द्वारा आरोप लगाया गया कि बस मैनेजर व हेल्पर ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि मारपीट भी की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए सभी यात्रियों को थाने ले गई। मारपीट में शामिल हेल्पर और बस मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया।
घटना अल्लाहगंज क्षेत्र की है, जहां से प्राइवेट बस जयपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में सवार यात्रियों ने आरोप लगाया कि जब बस आईटीआई चौराहे पर पहुंची, तो बिना किसी जानकारी के सभी यात्रियों को उतार दिया गया और उनकी जगह दूसरी सवारियों को बैठाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर बस मैनेजर और स्टाफ ने यात्रियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
यात्री रूपेश सिंह, जो कि कन्नौज जिले के गढ़िया बलिदादपुर निवासी हैं, ने बताया कि उसके भाई राजन सिंह के साथ बस कर्मचारियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
यात्रियों ने बस मैनेजर सोनू राजपूत (पुत्र नवल किशोर, निवासी तलैया फजल इमाम बा) और उसके सहयोगी मुनीम बृजेश कुमार (पुत्र स्व. सतीश चंद्र, निवासी शिव गली, गंगानगर कॉलोनी) पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।
पुलिस ने दोनों को तत्काल हिरासत में ले लिया और यात्रियों के बयान दर्ज किए।
घटना की सूचना मिलते ही मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष धीरज पांडे अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और बस मैनेजर के पक्ष में बात रखने लगे।
स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह (कादरी गेट थाने से) ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता करवा दिया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।