25.6 C
Lucknow
Saturday, March 8, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर प्रधान पति ने की अश्लील मांग

Must read

– प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज

महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरखोड़ा में एक महिला ने ग्राम प्रधान के पति पर प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ दिलाने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर न्यायालय के आदेश के बाद ग्राम प्रधान, उनके पति और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने पहले स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीर मानते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

अदालत के आदेश के बाद सिंदुरिया पुलिस ने ग्राम प्रधान, उनके पति और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि दोषियों को सजा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के नाम पर इस तरह के शोषण के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article