यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे के तहत जन जागरूकता फैलाने के लिए ब्लॉक सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान सभागार में पहुंचे प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर व संभ्रांत व्यक्ति मीटिंग में पहुंचे तथा इस दौरान अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर पल्लव सोमवंशी परियोजना अधिकारी कपिल खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल एडियो पंचायत अजीत पाठक मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य इतना ही है कि जो गरीब है जिनके पास पक्की छत नहीं है। उनको पक्की छत दिलवाना। वही बताया कि इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो आवास विहीन हो, जो पानी घास फूस की झोपड़ी छप्पर में रहता हो, जिसका एक कमरा कच्चा हो छत और दीवारें दोनों कच्ची हो, जिसके दो कमरे कच्चे हो छत और दीवारें दोनों कच्ची हो, ऐसे लोगों को आवास पात्रता सूची में चुना जाएगा। वही खंड विकास अधिकारी के द्वारा अपात्रता के भी कारण बताए गए। बताया गया कि जिसके पास मोटर युक्त तिपहिया चौपाइयां वाहन है वह अपात्र है जो पंजीकृत तिपहिया चौपहिया वाहन या कृषि यंत्र धारक है वह अपात्र है जिसके पास किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50000 अथवा अधिक है वह अपात्र है जिसका कोई सदस्य सरकारी सेवा में है वह अपात्र है जिसे स्वयं का शासकीय पंजीकृत गैर कृषि उद्यम है वहां अपात्र है।
जिसके किसी सदस्य की आय 15000 प्रति से अधिक है वहां अपात्र है। जो आयकर दाता है वहां अपात्र है। जो व्यावसायिक उद्यम है वह अपात्र है। जिसके स्वामित्व में 2.5 एकड़ अथवा अधिक सिंचित भूमि है वह अपात्र है। जिसके स्वामित्व में 5.0 एकड़ अथवा अधिक असंचित भूमि है वह अपात्र है इन नियमों को लेकर ब्लॉक सभागार में बैठकसंपन्न हुई वहीं खंड विकास अधिकारी ने बताया है कि पहले फॉर्म भरकर जमा कर लिए जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा तथा इस बार आवास प्लस एप पर सर्वेक्षण के माध्यम से सूची जानी है अगर कोई भी प्रधान के खिलाफ फॉर्म भरने की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। तथा इस मीटिंग में ग्राम प्रधान अनुपस्थित तथा उनकी जगह उनके पुत्र व पति मौजूद रहे।