जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित थीम पर जन जागरूकता अभियान शुरू
फर्रुखाबाद। भूगर्भ जल के गिरते स्तरऔर बढ़ते जल संकट को देखते हुए जिले में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक ‘जल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 16 जुलाई को जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित विषय पर आयोजित प्रभात फेरी से की गई।
इस जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जल संरक्षण, विवेकपूर्ण उपयोग और वर्षा जल संचयन जैसे विषयों पर प्रेरित करने हेतु जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, कम्पोजिट विद्यालय फतेहगढ़, प्राथमिक विद्यालय रंगरंजन, प्राथमिक विद्यालय चांदपोल आदि के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।