– ए के शर्मा के कार्यक्रम में 10 मिनट की कटौती पड़ी भारी, इंजीनियरों की ‘बत्ती गुल’
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज मुरादाबाद के दौरे पर थे, लेकिन उनके एक कार्यक्रम में ही बिजली कटौती हो गई। कार्यक्रम के दौरान करीब 10 मिनट तक बिजली गुल रही, जिससे प्रशासन और विभागीय अधिकारी सकते में आ गए। शाम होते-होते सरकार की सख्ती भी देखने को मिली।
बिजली कटौती की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने कड़ा एक्शन लिया है।
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “जहां मैं खुद बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने आया हूं, वहां ही बिजली गुल हो जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।”
एके शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि “बिजली व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने अफसरों से कहा कि जनता को 24 घंटे बिजली चाहिए, न कि बहाने।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर “बिजली गई, अफसर गए” जैसे मीम्स और टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। लोग तंज कस रहे हैं कि अब बिजली जाने का मतलब सिर्फ अंधेरा नहीं, नौकरी जाना भी है।


