24.9 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

ट्रांसफार्मर फेल होने से 120 गांवों की बिजली गुल, उपकेंद्र पर हुआ हंगामा

Must read

फर्रुखाबाद (नवाबगंज)। नवाबगंज नगर के मोहल्ला विजय नगर, लोधी नगर बाईपास रोड और इंदिरा नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए दो 63 केवी के ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से खराब चल रहे थे। कर्मचारी मरम्मत कर अस्थाई रूप से बिजली आपूर्ति सुचारु करने की कोशिश कर रहे थे।

रविवार की रात करीब 9 बजे एक ट्रांसफार्मर में अचानक खराबी आ गई, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इससे नाराज मोहल्ले के लोगों ने नवाबगंज उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने एसएसओ पूर्व सैनिक पवन कुमार पर दबाव बनाकर पूरे बिजली घर की आपूर्ति बंद करवा दी, जिससे न केवल नगर, बल्कि आसपास के 120 गांवों की बिजली भी गुल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक गिरीश कुमार ने समझदारी दिखाते हुए लोगों को शांत कराया और बातचीत कर स्थिति को सामान्य किया। इसके बाद करीब 10:15 बजे बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी गई।

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि खराब ट्रांसफार्मरों की जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article