नवाबगंज (फर्रुखाबाद): गुरुवार रात करीब 12 बजे अस्पताल रोड पर बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल गेट के पास बंच केबिल में आग लगने से लगभग 50 घरों की बिजली आपूर्ति (Power supply) पूरी तरह ठप (disrupted) हो गई। इस दौरान डाकघर गली सहित आस-पास के मोहल्लों के लोग रात भर अंधेरे में रहे।
ट्रांसफार्मर से जुड़े बंच केबिल में अचानक आग लगने से आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना के बावजूद रात में बिजली विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार सुबह लाइनमेन अनुरुद्ध कुमार व राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और बंच केबिल को बदलने का काम शुरू किया। करीब 13 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस, कहा- “रात में बच्चे परेशान रहे, पंखे तक नहीं चल सके। बिजली विभाग को ऐसी स्थिति में फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।” स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को रात में तुरंत रिस्पॉन्स देने की मांग।


