फर्रुखाबाद: जहानगंज कमालगंज मार्ग पर अब राहत की शुरुआत हो चुकी है। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की ओर से जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से की गई विशेष पैरवी के बाद संबंधित विभाग ने मार्ग पर गड्ढा भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।स्थानीय नागरिकों और ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, क्योंकि गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं और आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। भाजपा जिलाध्यक्ष वर्मा ने क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्वयं जिलाधिकारी से मुलाकात की और सड़क की जर्जर स्थिति की विस्तृत जानकारी दी।
पैरवी के कुछ ही दिनों के भीतर प्रशासन हरकत में आया और मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी गई। सड़क पर गिट्टी, डस्ट और डामर से गड्ढे भरे जा रहे हैं।इस प्रयास को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष और भाजपा संगठन के प्रति आभार का माहौल है। भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा, जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं, और यह कार्य इस बात का प्रमाण है कि सरकार और संगठन मिलकर जनहित में काम कर रहे हैं।इस मार्ग पर सुधार कार्य शुरू होने से दर्जनों गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अब उम्मीद है कि आगे चलकर इस पूरे मार्ग का कायाकल्प और चौड़ीकरण कर इसे पूरी तरह डामरीकरण किया जाएगा।
यह सड़क हमारे रोज़मर्रा के काम की लाइफ़लाइन है। चाहे खेत जाना हो या शहर, इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। कई बार हादसे देखे हैं हमने। अब गड्ढे भरने का काम शुरू हुआ है तो लगता है जैसे कोई सपना पूरा हुआ हो। जिलाधिकारी और भाजपा जिला अध्यक्ष का आभार।
सक्षम कटियार निवासी उस्मानगंज
आए दिन कोई न कोई बाइक फिसल जाती थी। अब जब सड़क पर काम शुरू हुआ है तो अच्छा लग रहा है। नेताओं को ऐसा ही जनता की बात सुननी चाहिए। हम धन्यवाद देते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष जी को जिन्होंने हमारी बात ऊपर तक पहुंचाई।
प्रदीप राजपूत निवासी मधबापुर
कमालगंज मंडी और कस्बा जहानगंज में धान गेहूँ मक्का का व्यापार कर रहा हूं। हमारे किसान भाई मक्का लेकर इसी सड़क से आते हैं। सड़क में गड्ढे इतने हो गए थे कि ट्रैक्टर और गाड़ियों का पलटना आम बात हो गई थी। इससे न सिर्फ किसानों को नुकसान होता था बल्कि व्यापारी भी समय पर माल नहीं उठा पाते थे। अब गड्ढा भरने का काम शुरू हुआ है, पैरवी के लिए जिलाध्यक्ष का धन्यवाद
अंकित राठौर
ग़ल्ला व्यापारी