बाहरी मंडियों की मांग ने बढ़ाई कीमतें, व्यापारी उत्साहित
फर्रुखाबाद: सातनपुर आलू मंडी (Satanpur Potato Market) में सोमवार को लगभग 35 मोटरों की आवक रही, वहीं आलू के दामों (Potato prices) में 50 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी देखी गई। हाइब्रिड आलू 801 से 1121 रुपए, चिप्सोना व 3797 किस्म 1151 से 1321 रुपए, जबकि लाल हाइलैंड आलू 1251 से 1371 रुपए प्रति कुंतल बिका।
बाहरी मंडियों से बढ़ी मांग के चलते खरीदारी में तेजी देखी गई, जिससे व्यापारियों में उत्साह का माहौल है।