पोस्टर वार ने बढ़ाई राजनीति की गर्मी, सपा नेता मो. इख़लाक का भाजपा पर सीधा निशाना

0
7

लखनऊl  सियासत में इस समय पोस्टर वार ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। सड़क किनारे और प्रमुख चौराहों पर लग रहे पोस्टर अब राजनीतिक दलों के लिए विपक्ष को जवाब देने और जनता तक अपना संदेश पहुंचाने का बड़ा हथियार बन चुके हैं।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मो. इख़लाक ने एक नया पोस्टर जारी कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है। पोस्टर में लिखा गया है –
“कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना, इनकी सियासत बस झूठ का फ़साना।
किसान खाद के लिए है परेशान, छात्र सड़कों पर झेलें अपमान, अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद।
बदलेंगे हर हाल और ले आयेंगे 2027 में PDA सरकार।।”
इस पोस्टर के जरिए सपा नेता ने भाजपा पर जनता के मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों, छात्रों और आम लोगों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर सिर्फ़ दिखावटी राजनीति की है।
मो. इख़लाक ने यह भी दावा किया कि 2027 में प्रदेश में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी ही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले चुनावी माहौल को देखते हुए लखनऊ समेत प्रदेश भर में पोस्टर पॉलिटिक्स और तेज़ होगी। नेताओं द्वारा लगातार इस तरह के पोस्टर लगाकर जनता का ध्यान आकर्षित करने और विपक्ष पर कटाक्ष करने की रणनीति अपनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here