32 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

बाबा नीब करौरी जी पर बनी फिल्म का पोस्टर लखनऊ में लॉन्च

Must read

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहे मुख्य अतिथि, श्रद्धालुओं ने लिया बाबा की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प

लखनऊ: बाबा नीब करौरी जी (Baba Neeb Karori Ji) की दिव्य शिक्षाओं और उनके जीवन संदेशों को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से निर्मित भावपूर्ण फिल्म का पोस्टर मंगलवार को राजधानी Lucknow में बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा नीब करौरी जी ने सदैव मानवता की सेवा को सर्वोपरि रखा। उनका मानना था कि बिना किसी अपेक्षा के की गई सेवा ही सच्ची उपासना है। उन्होंने बताया कि बाबा ने यह सिखाया कि भौतिक संसाधनों की अधिकता आवश्यक नहीं है, बल्कि सरलता और विनम्रता से भी जीवन को दिव्य और सार्थक बनाया जा सकता है।

फिल्म के पोस्टर लॉन्च के मौके पर उपस्थित श्रद्धालु बाबा की शिक्षाओं से भाव-विभोर नजर आए। फिल्म से जुड़े निर्माता और निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य बाबा की दिव्य शिक्षाओं और जीवन दर्शन को न केवल भारत बल्कि विश्वभर तक पहुँचाना है। उनका कहना था कि बाबा नीब करौरी जी का जीवन करुणा, त्याग और सेवा का अनुपम उदाहरण है, जिसे आधुनिक पीढ़ी को जानना और अपनाना चाहिए।

पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधक, संत और स्थानीय लोग शामिल हुए। मंच से श्रद्धालुओं ने बाबा के भजनों का सामूहिक गायन किया। अंत में “सीता राम” के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा में डूब गया। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर कहा कि बाबा नीब करौरी जी की शिक्षाएँ आज के समय में और भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि वे बाबा की बताई राह पर चलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article