– अमेरिकी टैरिफ नियमों में बदलाव के चलते 29 अगस्त से नियम लागू होगा
नई दिल्ली: अमेरिका की ओर से टैरिफ शुल्क नियमों में बदलाव के चलते भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने अमेरिका के लिए पार्सल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित (stop booking of parcels) करने का फैसला किया है। डाक विभाग 25 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाली अधिकांश डाक वस्तुओं की बुकिंग बंद कर देगा। यह निर्णय अमेरिका की नई शुल्क नीति के कारण लिया गया है, जो 29 अगस्त से लागू होगी।
अमेरिका ने हाल ही में 800 डॉलर तक के मूल्य वाली वस्तुओं पर मिलने वाली शुल्क-मुक्त छूट को समाप्त कर दिया है। अब केवल 100 अमेरिकी डॉलर तक के उपहार ही शुल्क से मुक्त रहेंगे। नए नियमों के तहत सभी पार्सलों पर सीमा शुल्क लागू होगा और केवल वही संस्थाएं उन्हें स्वीकार या शुल्क वसूल कर सकेंगी जिन्हें अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने मंजूरी दी है।
इस प्रक्रिया की स्पष्टता न होने के कारण एयरलाइनों ने भी अमेरिका के लिए पार्सल ले जाने में असमर्थता जताई है। ऐसे में डाक विभाग ने यह निर्णय लिया है। हालांकि पत्र, दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार इस रोक से बाहर रहेंगे। डाक विभाग ने ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सेवाएं जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।