फर्रुखाबाद। पीड़ित की ओर से उसकी आई डी का का प्रयोग करके आन लाइन फर्जी शिकायत पीजीपोर्टल पर डाले जाने व ईमेल और व्हाट्सअप के माध्यम से फंसाने की धमकी देने के सम्बंध में पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिस पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायती पत्र में पीड़ित संतोष कुमार ने कहा कि कोई रक्षा विभाग में हस्तक्षेप करके फर्जी तरीके से दस्तावेज आदि हासिल करने का प्रयास कर रहा है क्योंकि पीड़ित वर्तमान में LAO (S) COD Chhevki प्रयागराज में सीनियर आडीटर के पद पर कार्यरत है और नगला नैन भोलेपुर का मूल निवासी है। 31.07.2024 को प्रार्थी के नाम से पीजीपोर्टल पर फर्जी शिकायत दर्ज कराई गई जबकि पीड़ित ने ऐसी कोई शिकायत पीजीपोटर्ल पर नहीं की है। उसके के फोन और ईमेल पर मैसेज आने पर पता चला कि उसके के नाम फोन नम्बर एवं ईमेल का प्रयोग करते हुए किसी व्यक्ति ने फर्जी शिकायत की है। उसे धमकी भी दी गयी। पीड़ित रक्षा लेखा विभाग में कार्यरत है एवं उसे शक है कि कोई व्यक्ति रक्षा विभाग से संबंधित डाटा के आधार पर ब्लैक मेल करने तथा मानसिक व आर्थिक क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से आपराधिक कृत्य कर रहा है । वृत्त की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने की आदेश दिए जिस पर पुलिस ने संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ता शुरू कर दी है।
पोर्टल पर फर्जी शिकायत करने वाले के खिलाफ एसी के आदेश पर मुकदमा
