पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की फेसबुक पर मायावती से मांगी माफी, कहा—अब नहीं करूंगा गलती
फर्रुखाबाद। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं सुश्री मायावती से सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी में रहते हुए उनसे कुछ गलतियां हुईं, जिनका उन्हें गहरा अफसोस है।
अशोक सिद्धार्थ ने फेसबुक पर लिखा कि वे बहनजी के चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा याचना करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकाल के दौरान जाने-अनजाने या गलत लोगों के बहकावे में आकर उनसे गलतियां हुईं, जिसके लिए वे दिल से माफी मांगते हैं।
उन्होंने मायावती की संघर्षशील यात्रा का उल्लेख करते हुए लिखा कि बहनजी ने करोड़ों दलितों और उपेक्षित वर्गों के लिए पूरी जिंदगी समर्पित कर दी है। ऐसे में उनसे क्षमा मांगना उनका कर्तव्य है।
पूर्व सांसद ने आश्वासन दिया कि भविष्य में वे कभी भी पार्टी अनुशासन से बाहर जाकर काम नहीं करेंगे। वे केवल मायावती के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों में रहकर ही सक्रिय राजनीति करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे रिश्तेदारी या निजी संबंधों का कोई नाजायज फायदा नहीं उठाएंगे।
अशोक सिद्धार्थ ने खासतौर पर उल्लेख किया कि जिन लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है—जैसे संदीप ताजने (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र) और हेमंत प्रताप (फिरोजाबाद निवासी)—उनके लिए वे कभी भी सिफारिश नहीं करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी अनुशासन और बहनजी के निर्णय ही सर्वोपरि हैं।
अपने संदेश के अंत में अशोक सिद्धार्थ ने पुनः मायावती से अपनी छोटी-बड़ी गलतियों की माफी मांगते हुए पार्टी में वापसी की विशेष अपील की। उन्होंने लिखा कि यदि बहनजी उन्हें माफ कर देती हैं और दोबारा अवसर देती हैं तो यह उनके लिए सबसे बड़ी कृपा होगी।