अलीगढ़: अभिषेक गुप्ता मर्डर केस (Abhishek Gupta murder case) की मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी, पूजा शकुन पांडे (Pooja Shakun Pandey) को अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार राजस्थान से उसकी लोकेशन मिलने पर उसे हिरासत में लिया गया।
पूजा शकुन पांडे, जिन्हें जूना अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर और डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती के नाम से भी जाना जाता है, पर आरोप है कि उसने अवैध संबंध और टीवीएस शोरूम में हिस्सेदारी की मांग ना पूरी होने पर अभिषेक गुप्ता की हत्या कराई थी। यूपी के अलीगढ़ में 26 सितंबर की रात बाइक पर आए दो शूटरों ने अभिषेक गुप्ता को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में पूजा के पति अशोक पांडे और गोली चलाने वाले दो शूटरों में से एक फजल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, अभिषेक और पूजा के बीच पहले अवैध संबंध थे और पूजा लगातार यह दबाव डालती रही कि अभिषेक उसके साथ रहे। जब अभिषेक ने पूजा का नंबर ब्लॉक कर दिया और टीवीएस शोरूम में हिस्सेदारी देने से इनकार किया, तो पूजा ने सुपारी देकर उसकी हत्या कराई।
पूजा और अभिषेक के परिवार पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे। अभिषेक के पिता पूजा को बहन मानकर रक्षाबंधन पर राखी भी बांधते थे और अभिषेक को अच्छी पढ़ाई के लिए पूजा के पिता के साथ भेजा था। समय के साथ पूजा और अभिषेक के बीच करीबी बढ़ी, लेकिन परिजनों ने यह देखकर पूजा से दूरी बनानी शुरू कर दी। पूजा ने इसके बावजूद अभिषेक पर लगातार दबाव बनाए रखा।


