पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने गांव पहुंचकर किया उत्साहवर्धन
‘एक छात्रा ने साबित किया कि संसाधन नहीं, संकल्प ज़रूरी है’ः पंकी
बाराबंकी: होनहार छात्रा पूजा पाल को उसके नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण (scientific approach) के लिए इंडियन स्टूडेंट पॉवर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने स्वयं गांव पहुंचकर पूजा को सम्मानित किया और शैक्षिक सामग्री भेंट की। बताते चलें, पूजा ने बेहद सीमित संसाधनों में किसानों के लिए कम लागत वाला धूल रहित थ्रेसर मॉडल तैयार किया है, जो पर्यावरण और किसानों के स्वास्थ्य के लिहाज़ से बेहद उपयोगी है।
पंकज गुप्ता ने कहा, “समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है। पूजा ने यह साबित कर दिखाया है।” संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने पूजा को ‘बाल वैज्ञानिक’ की उपाधि प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को प्रोत्साहन देना समाज की साझा जिम्मेदारी है।


