लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में जनसांख्यिकी संतुलन को लेकर एक बार फिर हलचल है। भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह (BJP MLA Rajeshwar Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक विस्तृत प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें क्षेत्रवार जनसांख्यिकी नीति लागू करने की मांग की गई है। राजेश्वर सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि कुछ इलाकों में आबादी का अनुपात तेजी से बदल रहा है, जिससे सामाजिक ढांचा और आर्थिक स्थिरता प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया है कि प्रदेश के हर जिले या मंडल में जनसंख्या वृद्धि दर का अध्ययन किया जाए और उसके अनुसार नीतियां बनाई जाएं। राजेश्वर सिंह ने कहा, “जनसांख्यिकी संतुलन सिर्फ संख्या का नहीं, बल्कि विकास, सुरक्षा और सामाजिक एकता का सवाल है।”
बीजेपी में इस प्रस्ताव को काफी समर्थन मिल रहा है, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे “ध्रुवीकरण का प्रयास” बताया है। सरकार ने कहा है कि इस विषय पर विशेष समिति बनाकर रिपोर्ट तैयार करने पर विचार किया जा रहा है।


