फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (special intensive revision) के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक (meeting) आहूत की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए पुनरीक्षण कार्य की प्रगति से अवगत कराया। बताया गया कि जनपद के कुल 13,98,009 मतदाताओं में से अब तक 10,84,532 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। बीएलओ द्वारा घर-घर किए गए सर्वेक्षण में 38,943 मृतक, 1,11,531 अनट्रेसेबल/एवसेन्ट/स्थायी रूप से स्थानांतरित, 22,818 पहले से नामांकित तथा 8,366 अन्य कारणों से अनट्रेसेबल प्रपत्र प्राप्त हुए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने बीएलए के माध्यम से अनट्रेसेबल प्रपत्रों की सूची प्राप्त कर उनका सत्यापन अवश्य कराएं। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर तत्काल संबंधित बीएलओ से संशोधन कराने के निर्देश भी दिए गए।बताया गया कि शीघ्र ही सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों को उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। बैठक की कार्यवाही, उपस्थिति व फोटोग्राफ्स डीईओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, जिसका लिंक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों से पुनः अनुरोध किया कि प्रत्येक मतदेय स्थल हेतु एक-एक बूथ लेवल एजेंट अनिवार्य रूप से नियुक्त कर दें।बैठक में भाजपा से मुकेश राजपूत, सपा से सुभाष चंद्र शाक्य, आम आदमी पार्टी से अंकुश सिंह, बसपा से राम रतन गौतम तथा अपना दल (एस) से संजय गुप्ता उपस्थित रहे।


