31.1 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश पर पुलिस का बड़ा एक्शन

Must read

– पाकिस्तान की वीडियो वायरल कर भड़काने की कोशिश

मुज़फ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भ्रामक और उकसावे वाली ऑडियो-वीडियो क्लिप वायरल कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश की गई। ककरौली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नवाब राणा, अयूब और सलीम नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनमें आपत्तिजनक सामग्री पाई गई।

UAPA और IT एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला, अभियुक्तों पर UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

अब तक इस मामले में कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस की सक्रियता से बड़ी साजिश हुई नाकाम, पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पाकिस्तान से संबंधित वीडियो का इस्तेमाल कर देश में तनाव फैलाने का प्रयास किया था।

सोशल मीडिया ग्रुपों पर लगातार निगरानी की जा रही है और ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की अपील: अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को न फैलाएं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article