लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग पर कर रहे थे स्टंट और उत्पात, पैदल मार्च कराकर सिखाया सबक
लखनऊ। राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में सड़कों पर स्टंट और हुड़दंग मचाने वाले दर्जनभर बाइक सवार युवकों पर महानगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से कई स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी मोटरसाइकिलें जब्त कराकर पैदल मार्च भी कराया गया।
बताया जा रहा है कि करीब दर्जन भर बाइक सवार युवक लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग पर तेज़ रफ्तार में स्टंट करते हुए रोड पर उत्पात मचा रहे थे। इस दौरान कई मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे हड़कंप मच गया और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और युवकों को हिरासत में लेते हुए उनकी बाइकों को कब्जे में ले लिया। बाद में उन्हें जनता के सामने पैदल मार्च कराकर संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महानगर पुलिस का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है और सार्वजनिक स्थलों पर स्टंट या रोड पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।