गोरखपुर: थाना खोराबार क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम (Police team) पर चाकू से हमला (attacked) कर दिया गया। हमले में सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सरोज और कांस्टेबल राजेश कुमार घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले का आरोपी दुर्गेश पासवान है, जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। आरोपी ने अचानक चाकू से हमला बोल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। अधिकारियों ने घायल दरोगा और कांस्टेबल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।