जौनपुर: यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में बारात में हुए विवाद के बाद कुछ अराजक तत्वों ने बरसठी थाना (PS Barsathi) क्षेत्र में कटवार हाल्ट और सरसरा हाल्ट के बीच रायबरेली जा रही इंटरसिटी ट्रेन (intercity train) को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया। इस घटना से ट्रेन में बैठे यात्रियों चोटे आई है और साथ ही खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस घटना के बाद से दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार हाल्ट और सरसरा हाल्ट के बीच जा रही रायबरेली इंटरसिटी ट्रेन पर अचानक कुछ अराजक तत्वों ने अंधाधुंध पत्थरबाजी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले की शुरुआत एक बारात में हुए विवाद के बाद ट्रेन में अचानक पत्थरबाजी से अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे आरोपी पथरबाजी करते हुए दिख रहे है। वीडियो के संज्ञान में आते ही एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि, बरसठी थाना क्षेत्र में कटवार हाल्ट और सरसरा हाल्ट के बीच कुछ अराजक तत्वों ने रायबरेली जा रही इंटरसिटी ट्रेन पर अंधाधुंध पत्थरबाजी की। इस घटना में ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए और कुछ यात्री भी घायल हुए। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों को ‘मुर्गा वॉक’ कराकर सख्त सबक भी सिखाया।
SP ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने कहा कि, कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों को ‘मुर्गा वॉक’ की सजा दी, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। यूपी पुलिस की तेजी और सख्ती ने एक बार फिर साबित किया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वायरल वीडियो से मिली जानकारी के आधार पर हुई ये कार्रवाई कानून के प्रति विश्वास को मजबूत करती है।