14 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

नववर्ष पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेल रहे 16 जुआरियों पर गैंगस्टर एक्ट

Must read

कासगंज: नववर्ष के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कासगंज पुलिस (Kasganj Police) ने सख्त रुख अपनाया। जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में जुआ खेलते पाए गए 16 जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नववर्ष के दिन ढोलना थाना क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके से दो जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्ती

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुआ जैसी अवैध गतिविधियां सामाजिक अपराध की श्रेणी में आती हैं और इससे कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इसी को देखते हुए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस

पुलिस का कहना है कि नववर्ष और त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article