कासगंज: नववर्ष के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कासगंज पुलिस (Kasganj Police) ने सख्त रुख अपनाया। जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में जुआ खेलते पाए गए 16 जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नववर्ष के दिन ढोलना थाना क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके से दो जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्ती
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुआ जैसी अवैध गतिविधियां सामाजिक अपराध की श्रेणी में आती हैं और इससे कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इसी को देखते हुए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस
पुलिस का कहना है कि नववर्ष और त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।


