फर्रुखाबाद, शमसाबाद: शमसाबाद थाना क्षेत्र में अलग-अलग विवादों के दो मामलों ने पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) की कार्यप्रणाली पर फिर से ध्यान आकर्षित किया है। एक ओर जमीन विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया, वहीं दूसरी ओर पति-पत्नी के विवाद में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई के तहत न्यायालय भेज दिया।
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव संतोषपुर में 21 अक्टूबर को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे। पहले पक्ष से सनोज कुमार ने ग्राम प्रधान गुड्डी देवी के पति नरेश चंद्र सहित 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जबकि दूसरे पक्ष से रीता पुत्री प्रेम सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री सोनपाल निवासी तेजापुर सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मंगलवार शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान गुड्डी देवी के पति नरेश चंद्र, संजू, सौरभ, देवेंद्र और निमित्त निवासी गढ़ संतोषपुर को पकड़ लिया। सभी को शांति भंग की कार्रवाई के तहत न्यायालय भेजा गया। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया।
इसी थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बैरागढ़ में एक पारिवारिक विवाद ने तूल पकड़ लिया। पीड़िता रिंकी पत्नी उपदेश ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पति और ससुराल के सदस्य आए दिन उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करते हैं। सोमवार शाम को सूचना पर पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन उसी समय रिंकी के मायके वालों के सामने ही पति उपदेश और परिजनों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति उपदेश को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई के तहत न्यायालय भेज दिया।


