14 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 स्थानों से हटवाए गए स्पीकर

Must read

फर्रुखाबाद: धार्मिक स्थलों (religious places) पर बिना अनुमति और ध्वनि मानकों के विपरीत लगाए (loudspeakers installed without permission) गए लाउडस्पीकरों के खिलाफ जनपद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर सोमवार को पूरे जनपद में अभियान चलाया गया, जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 28 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद कई स्थानों पर लोगों ने स्वेच्छा से अपने लाउडस्पीकर उतारना शुरू कर दिया। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना प्रशासनिक अनुमति के धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं लगाएगी। पुलिस ने यह भी हिदायत दी कि यदि किसी को अनुमति प्राप्त है तो भी उसे ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित ध्वनि मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा, अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से प्रशासन का सख्त रुख साफ झलकता है। पुलिस का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य धार्मिक सद्भाव बनाए रखना और आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाना है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता के साथ-साथ नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस की इस कार्यवाही से कई क्षेत्रों में शांति एवं अनुशासन का माहौल देखने को मिला।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article