27.8 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

पुलिस व्यवस्था तार-तार, उग्र भीड़ थाने पर चढ़ी, किया पथराव

Must read

– ठ्ठथाना जहानगंज पर उग्र भीड़ ने सडक़ जाम कर किया उपद्रव
– ठ्ठपुलिस ने फटकारी लाठियां
– ठ्ठयुवक की हुई हत्या बनी गुस्सा का कारण, थाना बना छावनी
– ठ्ठपुलिस ने खुद टै्रक्टर स्टार्ट कर थाने के सामने रखे शव को हटाया

योगी सरकार में पहला मौका जब उठता दिखा पुलिस का इकवाल, ठगे से दिखे आलाधिकारी, चरमराई जिले की कानून व्यवस्था

जहानगंज, फर्रूखाबाद (यूथ इण्डिया संवाददाता)। बीते शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नगला चाहर निवासी शिवा राजपूत पुत्र अनिल कुमार की संदिग्ध स्थितियों में हुई मौत और मिली लाश के बाद तनाव पूर्ण हुई स्थिति मुकदमा पंजीकृत होने के बाबजूद शनिवार को पुलिस के लिए बवाल ए जान हो गई। न्याय न मिलने का आरोप लेकर उफनाई ग्रामीणों की भीड़ ने दोपहर थाना घेर शव रख टै्रैक्टरों से न केवल जाम लगा दिया बल्कि थाने पर जमकर पथराव किया। बचाव में पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ीं। देखते ही देखते थाना छावनी बना दिया गया। भारी पुलिस और पीएसी बल व आलाधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव और टै्रक्टरों को स्वंय हटाया और जमकर नोकझोंक हुई।

योगी सरकार में पुलिसिया इकवाल शनिवार को पूरी तरह खत्म नजर आया जब थाने के बाहर ग्रामीणों ने जमकर नंगा नाच किया। गुस्से से उफनाई भीउ़ पर काबू पाने में खाकी की चूरें हिल गई।

मामला थाना क्षेत्र के गांव नगला चाहर का है, जहां अपने मृतक बेटे का शव लेकर अनिल कुमार पिकअप से थाने पहुंचे और बताया कि उनके बेटे की हत्या पडोसी गांव कोरीखेड़ा के कुछ युवकों ने प्रेम प्रसंग के चलते कर डाली। उन युवकों में गया प्रसास, प्रांशु, राजू और शालूक ने उनके बेटे के साथ बीती सात मई की शाम मारपीट की थी। इसके बाद बेटा शिवा लापता था और आठ मई की सुबह कोरीखेड़ा गांव में प्रधान के ट्यूववेल के पास अचेता अवस्था में मिला था। जहां से परिवार ने पुलिस को बगैर सूचना दिये जय मां वैष्णों हास्पिटल ढिलावल तिराहे पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही मिले। वहीं अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शिव की मौत जहर से हुई थी। उसने करीब २४ घंटे पूर्व जहर खाया था। हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पुलिस चल रही थी।

उधर गांव वालों के मुताबिक शिवा का बीते एक वर्ष से एक युवती से प्रेम सम्बंध था। लेकिन उस युवती की शादी किसी अन्य जगह तय हो गई थी। शिवा मानसिक रूप से परेशान था।

शनिवार को शिवा के परिजन और ग्रामीण हत्या का आरोप लगाकर शव को लेकर थाने पहुंचे और वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को आरोपित करते हुए पथराव कर दिया। चूंकि थाना दिवस चल रहा था। पथराव में कई पुलिस कर्मी और लेखपाल घायल हो गये। पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति को संभालते हुए लाठियां भांज स्वयं टै्रक्टर हटाकर शव को हटाया।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, थानाध्यक्ष जहानगंज जितेन्द्र पटेल ने दो कंपनी पीएसी बल के साथ स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने ग्रामीणों के आरोपी राजू पुत्र तुलाराम को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की है। जबकि अन्य आरोपी फरार है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र की प्रेम प्रसंग में हत्या की गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की है। थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article