8 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

संदिग्ध शव मिलने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, कार सहित आला-कत्ल बरामद

Must read

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश (suspicious body found) के मामले का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला-कत्ल (मफलर) और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पारिवारिक रंजिश को वजह बताया जा रहा है।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी रजनेश ने बताया कि मृतक विक्रम के भाई विकास ने उसकी बहन को भगाकर प्रेम विवाह कर लिया था। इस विवाह के बाद से दोनों परिवारों के बीच गहरी रंजिश चल रही थी। आरोपी के अनुसार विकास वर्तमान में अपने पिता के साथ हरियाणा में रहता है, जबकि विक्रम अपने चाचा के पास गांव बलीपुर में रह रहा था।

आरोपियों का कहना है कि विक्रम आए दिन बहन के भागने को लेकर उन्हें चिढ़ाया करता था, जिससे वे उससे बदला लेने की फिराक में थे। इसी साजिश के तहत विक्रम को गाड़ी में घुमाने के बहाने बैठाया गया और शाम होने पर कार के अंदर ही मफलर से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को नीव करोरी अड्डे के पास पुलिया के समीप फेंक दिया गया।

मृतक के पिता का बयान

बताया गया कि मृतक के पिता सर्वेश कुमार वर्तमान में अपने परिवार के साथ मानेसर, गुरुग्राम (हरियाणा) में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका छोटा पुत्र विक्रम गांव बलीपुर में उनके भाइयों डालचंद्र और रमेशचंद्र के साथ रह रहा था। गांव में राजेन्द्र सिंह के परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसका कारण वर्ष 2024 में उनके बड़े पुत्र विकास कुमार द्वारा राजेन्द्र सिंह की पुत्री संजू से किया गया प्रेम विवाह था। इस विवाह से लड़की का परिवार नाराज चल रहा था।

हत्या की पूरी साजिश

पुलिस के अनुसार, इसी रंजिश के चलते 5 जनवरी 2026 को ग्राम बलीपुर निवासी
रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह,
प्रशांत उर्फ कल्लू पुत्र रामनिवास,
अंकित पुत्र प्रमोद कुमार
ने विक्रम को गांव की गुमटी के पास बुलाया और चार पहिया वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

पुलिस कार्रवाई

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला व उनकी टीम के सहयोग से पुलिस ने रजनेश और प्रशांत उर्फ कल्लू को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी की तलाश जारी बताई जा रही है।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश के तहत की गई, जिसकी जड़ में प्रेम विवाह से उपजा पारिवारिक विवाद और बदले की भावना थी। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article