12 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

अलमास हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

Must read

अपमान का बदला लेने के लिए की गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: लखनऊ में हुए अलमास हत्याकांड (Almas murder case) का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपमान का बदला लेने के इरादे से युवक अलमास की हत्या की।

पार्टी के बहाने बुलाकर की हत्या

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अलमास को पार्टी के बहाने बुलाया। वहां कहासुनी के बाद उन्होंने डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे अलमास की मौके पर ही मौत हो गई।

शव झाड़ियों में फेंककर फरार

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान की बरामदगी भी की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article