कायमगंज/फर्रुखाबाद: त्योहारो के मद्देनजर पुलिस ने अवैध तरीके से बनाई जा रही बड़ी संख्या में आतिशबाजी (illegal fireworks) का जखीरा मौके से किया बरामद। कोतवाली कायमगंज (Kotwali Kayamganj) क्षेत्र के गांव लालबाग में भारी पुलिस बल के साथ बड़ी छापेमारी करते हुए एक को मौके से पकड़ा।नाजिर पुत्र हकीमुद्दीन के आबादी में बने घर मे दूसरी मंजिल पर बने हॉल में अवैध तरीके से बन रही आतिशबाजी का जखीरा पुलिस ने पकड़ा।
पटाखे की बिक्री और भंडारण पर रोक के बावजूद क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बनाने व बेचने वाले सक्रिय हैं।पुलिस ने गांव लालबाग में घर मे बनाए जा रहे।अवैध पटाखो का लगभग 5 बोरी अवैध पटाखो का जखीरा बरामद कर एक आरोपी अरशद पुत्र रुकसार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी अरशद को जिस घर से पकड़ा है यह घर नाजिर पुत्र हकीमुद्दीन का दो मंजिला घर है।जिसमें अवैध पटाखे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी।ग्रामीणों ने बिना नाम लिखे बताया कि एक आरोपी सोनू पुत्र रुकसार मौके का फायदा उठाकर छत से कूदकर भाग गया।
आरोपी अरशद पुत्र रुकसार ने पूछताछ में बताया कि दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा पटाखे बनाने व पटाखो का भंडारण किया जा रहा था। मौके पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी,कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्र,कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह,मंडी चौकी प्रभारी अनुराग सिंह,एसएसआई सुरजीत कुमार भारी पुलिस बल मौजूद रहा।