लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को सख्ती दिखाते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की।
हाल के दिनों में राजभवन रोड पर जाम की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी को देखते हुए हजरतगंज पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों का चालान किया।
कार्रवाई के दौरान रंजन रेस्टोरेंट संचालक को भी हिदायत दी गई कि उनके प्रतिष्ठान के बाहर यदि गाड़ियां सड़क पर खड़ी मिलीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध पार्किंग और अव्यवस्थित यातायात के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।