अमरोहा। गजरौला कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फरहान और आजाद के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ पहले से ही कई दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लूटी गई चेन, एक तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा ताकि जिले में आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।