लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए दो महीने से लापता मंदबुद्धि 15 वर्षीय किशोर को सकुशल बरामद कर परिवार से मिला दिया।
किशोर की मां ने रोते-बिलखते थाना प्रभारी ठाकुरगंज श्रीकांत राय को बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही SHO श्रीकांत राय ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू करवाई। पुलिस ने कई इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले, सोशल मीडिया का सहारा लिया और विभिन्न क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद अंततः पुलिस को सफलता मिली।
किशोर को सकुशल बरामद कर ठाकुरगंज पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अपने बेटे को सही-सलामत पाकर मां व अन्य परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी रिंग रोड मनुज कुमार मलिक, सिपाही सुनील कुमार और सिपाही नीतीश पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से परिवार को दो महीने बाद अपना बेटा वापस मिल सका।