25.2 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

त्योहार को लेकर पुलिस रही अलर्ट, महिला सुरक्षा के लिए शहर में तैनात रही फोर्स

Must read

फर्रुखाबाद: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। त्योहारों पर बढ़ती भीड़ और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स की विशेष तैनाती की गई। शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों, चौक, लोहाई रोड, लालगेट, नेहरू रोड सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी (alert) के साथ तैनात रहे।

महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्वयं गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। महिला पुलिस कर्मियों को भी प्रमुख बाजारों और मंदिरों के आसपास तैनात किया गया, ताकि खरीदारी के दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि “जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” त्योहार के मद्देनजर तैनात पुलिस कर्मी पूरे दिन चौकसी और मुस्तैदी से ड्यूटी पर डटे रहे, जिससे शहर में खरीदारी करने आए लोगों और महिलाओं को सुरक्षा का अहसास हुआ। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की और कहा कि पुलिस की सक्रियता से त्योहार का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article