गोंडा: कटरा शिवदयालगंज (Katra Shivdayalganj) स्थित एक काम्प्लेक्स के बाहर से गुरूवार की सुबह 04 बजे चोरी हुए ई-रिक्शे (e-rickshaw) को पुलिस चार घंटे के अंदर बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया है।
सरयूघाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर गांव गणेश पुर ग्रंट निवासी शमशेर सिंह पुत्र मानसिंह कटरा शिवदयालगंज में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और ई-रिक्शा चलाकर जीविकोपार्जन करते हैं। गुरुवार की सुबह करीब 04 बजे उनका ई-रिक्शा एक काम्प्लेक्स के बाहर से चोरी हो गया था।
चोरी की घटना घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी थी। सुबह करीब 09 पीड़ित द्वारा घटना की सूचना दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते चोरी हुआ ई-रिक्शा अयोध्या-लोलपुर मार्ग पर गंगाजली रसोई के पास से बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया है। चोर की तलाश की जा रही है।