33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

पुलिस ने युवक का खोया बैग किया बरामद, सुरक्षित लौटाए गए जरूरी कागजात, पैसे और दवाइयाँ

Must read

लखनऊ: राजधानी Lucknow में पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक युवक को बड़ी राहत दी। युवक का बैग, जिसमें जरूरी कागजात, नकदी और दवाइयाँ रखी थीं, ई-रिक्शा में छूट गया था। बैग खोने (lost bag) के बाद परेशान युवक ने पुलिस से मदद मांगी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैग सुरक्षित बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, युवक दुबग्गा इलाके में यात्रा कर रहा था। इसी दौरान जल्दबाजी में उसका बैग ई-रिक्शा में छूट गया। बैग में न केवल जरूरी कागजात और पैसे थे, बल्कि जरूरी दवाइयाँ भी रखी हुई थीं। बैग खोने की जानकारी मिलते ही युवक घबराकर पुलिस के पास पहुँचा।

युवक की शिकायत पर दुबग्गा पुलिस ने ई-रिक्शा की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय स्तर पर छानबीन के बाद बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। कुछ ही घंटों में बैग युवक को उसकी सभी वस्तुओं समेत वापस कर दिया गया। बैग पाकर युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी की सराहना की और कहा कि जरुरी दस्तावेज़ और दवाइयाँ समय से वापस मिलने से बड़ी राहत मिली है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article