फर्रुखाबाद: दीपावाली के त्यौहार के चलते और अभी हाल में ही हुए विस्फोट को मद्देनजर पुलिस आतिशबाजी (fireworks) की बिक्री पर विशेष नजर बनाए हुए है। आतिशबाजी पर नियंत्रण के लिए विशेष एलर्ट चल रहा है। इसी के चलते थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट रोड से पुलिस ने आतिशबाजी का जखीरे के साथ एक व्यक्ति को हिरासत (custody) में ले लिया चालान कर दिया।
विवरण के अनुसार थाना अध्यक्ष कादरी गेट राजेश कुमार अपने हमराहियों के साथ ग्रस्त करते तभी उन्हें सूचना मिली कि पांचाल घाट रोड स्थित शुक्ला ट्रांसपोर्ट कमीशन एजेंसी की गोदाम में गौरव गुप्ता नाम का व्यक्ति आतिशबाजी बड़ी मात्रा में छुपाए हुए हैऔर वह दीपावली पर इसकी बिक्री करेगा सूचना यह भी मिली थी कि गौरव के पास आतिशबाजी बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय को सूचित किया उनके आउट ऑफ स्टेशन होने के कारण सूचना सी ओ अमृतपुर को दी गई इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तहसीलदार को सूचित किया गया।
जिन्होंने नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को मौके पर भेजा। सी ओ अमृतपुर की मौजूदगी में एजेंसी के काउंटर पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गौरव गुप्ता बताया गोदाम की तलाशी ली गई तो वहां से 28 कार्टून आतिशबाजी के बरामद हुए जिनमें विभिन्न तरीके की आतिशबाजी भरी हुई थी। गौरव गुप्ता ने यह भी बताया उसके पास आदिवासी भेजने का कोई लाइसेंस नहीं है और भाई आतंकवादी बरेली से खरीद कर लाया है पुलिस ने गौरव गुप्ता को हिरासत में लेकर चालान कर दिया और आतिशबाजी को कब्ज में ले लिया। आतिशबाजी का भारी जखीरा पकड़े जाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


