26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

कुम्होली में पुलिस की छापेमारी: जुआ खेल रहे तीन गिरफ्तार, ₹1700 नकद और ताश की गड्डी बरामद

Must read

भरतामऊ ईंट भट्ठे के पास आम के पेड़ के नीचे चल रहा था जुए का खेल

मोहम्मदाबाद: क्षेत्र के कुम्होली चौराहे (Kumholi intersection) के पास भरतामऊ ईंट भट्ठे के समीप पुलिस ने गुरुवार को जुए की सूचना पर दबिश देकर तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस (Police) ने मौके से ₹1700 नकद, ताश की गड्डी, टॉर्च और एक गमछा बरामद किया।

पुलिस उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार, सिपाही अजय तेवतिया और शंशाक के साथ मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे तीन लोगों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में मंजीत सिंह पुत्र यशपाल सिंह व रवि कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी माडल शंकरपुर तथा मनोज कुमार पुत्र मेघनाथ निवासी भरतामऊ थाना जहानगंज शामिल हैं।

पुलिस द्वारा की गई जामा तलाशी में मंजीत सिंह के पास ₹170, मनोज कुमार के पास ₹260 और रवि कुमार के पास ₹580 नकद बरामद हुए। इसके अलावा फड़ से ₹1700 नकद, ताश की गड्डी और अन्य सामग्री जब्त की गई।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13G के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article