धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंकने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, स्थिति रही नियंत्रण में

0
17

कायमगंज (फर्रुखाबाद)। गुरुवार को बौद्ध भीम युवा आर्य भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने नगर में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली प्रभारी मोहम्मद कामिल खान, उपनिरीक्षक मोहित द्विवेदी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया।

पुलिस ने संगठन के पदाधिकारियों रजनेश, रघुवीर, सादिक खान, अमरकांत रवि जाटव, जैकी जाटव और सचिन जाटव को समझाया और शांत कराया। समझाइश के बाद कार्यकर्ता शांत हो गए, जबकि पुलिस ने पुतले को कब्जे में लेकर थाने ले आई।

कोतवाली प्रभारी मोहम्मद कामिल खान ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा दिया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुतला दहन नहीं हो सका। पुलिस बल एहतियातन क्षेत्र में तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अवांछित घटना न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here