कायमगंज फर्रुखाबाद| थाना क्षेत्र मेरापुर के गांव ब्रम्हपूरी निवासी सावित्री पुत्री राम सुधाकर ने आज क्षेत्राधिकारी कायमगंज से अपनी फरियाद लेकर पहुंची।जहां उसने अपनी लिखित शिकायत पत्र में बताया कि वह बकरी पालन का कार्य करती है।बीते 26 सितम्बर को वह अपनी चाची की जगह में बकरी बांधने जा रही थी।इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी कलेक्टर,सत्यबीर उर्मिला,पुष्प व गयावती ने मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहां है कि बकरी बांधने जाते समय उक्त लोग गाली गलौज करने लगे और घर में घुस आए।जब उसने इस बात का विरोध किया तो सभी ने लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा।बचाने पहुंची उसकी मां सुशीला देवी को भी दबंगों ने मारपीट कर दी।पीड़ित पक्ष का कहना है।कि वह थाने में भी प्रार्थना पत्र दे चुकी है।लेकिन 12 दिन से अधिक का समय बीत चुका है।अभी तक पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं की।इस कारण दबंग उसे धमकियां दे रहे हैं।क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित पक्ष को न्याय का भरोसा दिलाया।जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि संबंधित को जांच कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।