यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। बीते दिनों ई रिक्शा चालक इन्वर्टर व बैटरा चोरी कर फरार हो गया था। जिसकी सूचना रोडवेज बस चालक ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके रिक्शे को कब्जे में लेकर माल बरामद कर लिया। लेकिन कोतवाली प्रभारी मामले के बारे में जानकारी देने से कतरा रहे हैं।
विवरण के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव पुखरा के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि वह रोडवेज बस का चालक है। उसने बीती ३१ जुलाई को शहर जिला स्कूल स्थित एक दुकान से एक इन्वर्टर व बैटरा खरीदा था। वह ई रिक्शा पर लादकर रोडवेज बस स्टैण्ड ले जा रहा था। बताया कि वह स्वयं अपनी बाइक से था। रास्ते में अचानक जाम लग गया। जिससे रिक्शा आगे निकल गया और वह जाम में फंस गया। इसी बात का फायदा उठाकर चालक माल लेकर रफूचक्कर हो गया। जिस पर बस चालक प्रमोद कुमार ने बस चालक को कई जगहों पर तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नही चल सका। जिस पर मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि चोरी किया गया इन्वर्टर व बैटरा भी पुलिस ने बरामद कर लिया। हांलाकि कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा मामले की जानकारी देने से इंकार कर रहे है। रिक्शा कोतवाली में खडा है।